नगाड़े उतारने की रस्म के साथ गाडराटा में बाबा सुंदरदास के मेले का समापन
नगाड़े उतारने की रस्म के साथ गाडराटा में बाबा सुंदरदास के मेले का समापन
खेतड़ी : गाडराटा स्थित लोकदेवता बाबा सुन्दरदास धाम में चल रहे वार्षिक मेले का शनिवार की शाम नगाड़े उतारने की रस्म के साथ मेले का औपचारिक समापन हुआ। मन्दिर के भगत अजीत सिंह व सुन्दरदास सेवा समिति अध्यक्ष विजयपाल सिंह, उपाध्यक्ष महीपाल सिंह व जगत सिंह ने शांति पूर्वक मेला सम्पन्न करवाने के लिए खेतड़ी पुलिस, उपखण्ड प्रशासन, समिति के स्वयं सेवकों, स्काऊटो, ग्राम पंचायत तथा मेले में पेयजल व भण्डारे की व्यवस्था करने वाले समस्त दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। शनिवार को चौथे दिन मौसम साफ रहा व पूरे दिन बरसात नहीं होने से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मेले का औपचारिक समापन कर दिया है। लेकिन कोटपूतली क्षेत्र व बरसात के कारण अन्य क्षेत्रों से अद्धालु 3 दिन बरसात के कारण नहीं आ सके। वे रविवार को भी जात जडूले व दर्शनों के लिए आएंगे। मेले में स्वयं सेवक के रूप में नरेश गुप्ता, ओमवीर सिंह निर्वाण, सुरेंद्र सिंह निर्वाण, जोगेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, कैलाश गुर्जर, मोहर चंद मरोडिया, दुर्गा प्रसाद मेघवाल, रामस्वरूप महारानियां, पप्पू राम मीणा, रामनिवास गुर्जर, विराट गुर्जर, सोहन सिंह, मंगतराम नरेंद्र सिंह उर्जनवाला, प्रदीप खारिया, अनिल खारिया, हरेंद्र सिंह उर्जनवाला, धर्मपाल गुर्जर, नरेंद्र सिंह, रामबीर सिंह बड़वाला, लालचंद गुर्जर, हनुमान सिंह, संजय देव गुर्जर सहित दर्जनों लोगों ने सेवाएं दी।