लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा आदर्श बाल निकेतन स्कूल में हुआ वृक्षारोपण
लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा आदर्श बाल निकेतन स्कूल में हुआ वृक्षारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लॉयन्स क्लब झुंझुनू द्वारा आदर्श बाल निकेतन स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन संयोजक लायन शिवकुमार जांगिड़ के संयोजन में लायन परमेश्वर हलवाई के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में स्थापित सरस्वती प्रतिमा पर लायन सदस्यों ने पुष्पांजलि भी अर्पित की। स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव परमेश्वर हलवाई एवं स्कूल प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय कुमार ने सभी लायन साथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर बबीता कुमावत, क्लब सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, शकुंतला पुरोहित, राम प्रताप कुमावत, महीपाल सिंह, सुरेश मोदी, एमजेएफ नरेंद्र व्यास, परमेश्वर हलवाई, विनीता शर्मा, लायन डॉक्टर देवेंद्र शेखावत, डाक्टर एनएस नरुका, डाक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड, एमजेएफ मनोज सिंह टीकेएन एवं मुबारक अली पठान सहित अन्य जन ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण में सहयोग किया।