[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा पंचायत समिति के 15 सदस्य एक साथ:एक फोटो किया जारी, गुजरात से केरल जाने का दावा, चिड़ावा प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला, 18 को स्थिति साफ होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा पंचायत समिति के 15 सदस्य एक साथ:एक फोटो किया जारी, गुजरात से केरल जाने का दावा, चिड़ावा प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला, 18 को स्थिति साफ होगी

चिड़ावा पंचायत समिति के 15 सदस्य एक साथ:एक फोटो किया जारी, गुजरात से केरल जाने का दावा, चिड़ावा प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला, 18 को स्थिति साफ होगी

चिड़ावा : चिड़ावा प्रधान इन्द्रा डूडी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का मामला गरमा गया है। 18 जुलाई को बैठक में फ्लोर टेस्ट होगा। इससे पहले उठा पटक तेज हो गई है। इधर अविश्वास प्रस्ताव की अगुवाई कर रहे पंचायत समिति रोहिताश धांगड के खेमे से 15 सदस्यों की भ्रमण करते हुए की फोटो सामने आई है। फोटो में चिड़ावा पंचायत समिति के सदस्य नजर आ रहे है। इस फोटो में वे दोनों महिलाएं भी शामिल है। जिनके परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहे है कि सभी सदस्य देश भ्रमण पर है। फोटो गुजरात के एक रिसोर्ट की है। इस फोटो में 15 सदस्य दिखाई दे रहे है। वही इस मामले में दो महिला सदस्यों के पत्तियों ने रोहिताश धांगड पर उनकी पत्नियों को अपहरण कर बंधक बनाने की थाने में रिपोर्ट दी गई है। जानकारी के अनुसार चिड़ावा पंचायत समिति के वार्ड नंबर 05 से निर्दलीय सदस्य सुधा देवी के पति जगदीप कटेवा ने बगड़ थाने में और दूसरी शिकायत वार्ड नंबर 17 से भाजपा सदस्य शीला के पति राजेश डारा ने रोहिताश्व धांगड़ के खिलाफ सुल्ताना थाने में दर्ज कराई है। इस मामले में शुक्रवार को महिला सदस्यों के पति कलेक्टर और एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी।

विरोधी खेमे से फोटो सामने आई चिड़ावा प्रधान इन्द्रा डूडी के खिलाफ 7 जुलाई से 17 सदस्यों की बाडबंदी चल रही है। हालांकि प्रधान विरोधी खेमे से भेजी गई फोटो में 15 सदस्य नजर आ रहे है। फोटो में पंचायत समिति सदस्य रामवतार नारी, रोहिताश धांगड़ धतरवाला, उप प्रधान विपिन नूनिया गोठड़ा, विजय कुमार गोवला, उम्मेद सिंह, धनखड़ किठाना, ख्यालीराम सैनी श्योपूरा, उम्मेद सिंह शेखावत, महिला सदस्य अनिता बख्तावरपुरा, सुधा खुडाना, शाला किशोरपुरा, पिंकी भुकाना, सुमन चनाना, बसेसरी देवी अरडावता व अंजू देवी सुलताना शामिल है। इनमें से सुधा देवी और शीला के अपहरण का आरोप है।

रोहिताश्व धांगड़ बोले – आरोप निराधार अविश्वास प्रस्ताव का नेतृत्व कर रहे रोहिताश धांगड ने बताया कि अपहरण और बंधक बनाने का आरोप निराधार है। महिला सदस्यों शीला व सुधा के परिजन खुद उन्हें बस में बैठाकर गए थे। प्रधान डूडी के खिलाफ 17 सदस्य एकजुट है। उनके समर्थित सदस्यों का पूरा समर्थन है। प्रधान घबराकर परिजनों पर दबाव डालकर झूठी शिकायत करवा रही है। 18 जुलाई को स्थिति साफ हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक चिड़ावा पंचायत समिति बोर्ड में कुल 21 सदस्य शामिल हैं। प्रधान डूडी का पांच साल का कार्यकाल नवंबर 25 में पूर्ण होना है। अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए एक तिहाई सदस्य चाहिए। यानि कि कुल 21 में से सात सदस्य हो तो अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। वहीं अविश्वास प्रस्ताव को पास करने के लिए तीन चौथाई सदस्य चाहिए।

Related Articles