जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक
खेतड़ीनगर : पपुरना निवासी मूलचंद गुप्ता के पोत्र व महेश गुप्ता के पुत्र यथार्थ गुप्ता ने सीए परीक्षा में सफलता हासिल की। यथार्थ गुप्ता अपनी सफलता का श्रेय दादा, माता-पिता, ताऊ रमेश गुप्ता एवं नरेश गुप्ता को देते है। यथार्थ गुप्ता के सीए बनने पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, भारती भाई, पुर्व नगरपालिका अध्यंक्ष बिजेश शाह, खेतड़ी अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष बुधराम गुप्ता, पूर्व चेयरमैन उमरावसिंह कुमावत, महामंत्री प्रदीप गुप्ता झुनझुनवाला, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, अनिल नालपुरिया, अशोक झोझु, गोपाल अग्रवाल सहीत क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने बंधाई दी।