जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक
खेतड़ीनगर : विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता में शुक्रवार को सीए में सफलता प्राप्त करने वाले विद्वार्थियों का सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक अशोकसिंह शेखावत थे जबकी अध्यक्षता प्राचार्य अजयसिंह शेखावत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में चैयरपर्सन विजया शेखावत मौजूद थी। अजयसिंह शेखावत ने बताया कि स्कूल की छात्रा प्राची केडिया पुत्री सुरेश केडिया ने सीए में सफलता हासिल की। इसी प्रकार किरण निवार्ण का प्रारंभिक परीक्षा प्रथम व द्वितीय ग्रुप में, ऋषभ गुप्ता का द्वितीय ग्रुप में, हितांशु चौधरी, बालकृष्ण वर्मा व समर गुप्ता का इंटर मिडियट प्रथम ग्रुप में चयन होने पर माला पहना कर व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रतापसिंह दनेवा, भवानी सिंह,रमेशचंद्र अग्रवाल सहित स्कूल स्टॉफ एवं बच्चे मौजूद थे।