जनसमस्याओं का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, आमजन को मिले राहतः सत्यानी
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में सुने जन अभाव-अभियोग, अधिकारियों को दिए निर्देश, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को चूरू पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जन अभाव-अभियोग सुने व अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित हो। अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का एनालिसिस करें तथा निराकरण करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। प्रशासन आमजन की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है। इसलिए फील्ड निरीक्षण कर समस्याओं को देखें व समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें।
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों को संवेदनशीलता से निस्तारित करें तथा प्रकरण प्राप्त होने के साथ ही निस्तारण की टाइमलाइन निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही संपादित कर समुचित निस्तारण सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के दौरान राजस्व के 11, बिजली विभाग से संबंधित 6, पीएचईडी से संबंधित 1, नगरपरिषद के 6, पंचायतीराज के 2 व कृषि के एक परिवाद सहित कुल 27 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से राजस्व के 10 परिवादों का तुरंत निस्तारण किया गया।
इस दौरान तहसीलदार सुरेन्द्र पाल, एईएन अशोक ढाका, राजेश मीणा, पीएचईडी एक्सईएन प्रेम कुमार, सीबीईओ ओमदत्त सहारण, आयुर्वेद से डॉ संजय तंवर, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, नगरपरिषद एईएन रवि कुमार, डिस्कॉम एईएन मुकेश कुमार देवड़ा, पशुपालन से डॉ सुनील मेहरा, पूनम कुमारी, संजय पाल, आरएफओ दीपचंद यादव, शशिकला शर्मा, रेखा कंवर, तेज कुमार, मनीषा मीणा, रेणु, सुनिल कुमार वर्मा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।