विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के तहत कमेटी पदाधिकारियों व छात्राध्यापिकाओं ने किया पौधा रोपण
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के तहत कमेटी पदाधिकारियों व छात्राध्यापिकाओं ने किया पौधा रोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ कस्बे में स्थित एस. एन. गर्ल्स बी.एड. कॉलेज जिसकी प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है, में कमेटी के पदाधिकारियों बनवारीलाल जालान, ओमप्रकाश जालान, पवन जालान ने छात्राध्यापिकाओं के साथ विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पौधा लगाकर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान की शुरूआत की। कमेटी सचिव पवन जालान ने छात्राध्यापिकाओं को पौधा लगाकर संदेश दिया की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए जिससे हमें और आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन मिल सके और पर्यावरण संरक्षण हो सके। इस अभियान में प्रशासनिक अधिकारी सुनिल सैनी, कॉलेज उपप्राचार्य डॉ. संतोष पिलानियां, एस. एन. स्कूल नवलगढ़ के प्राचार्य नवीन कुमार शर्मा ने भी वृक्षा रोपण कर अपनी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में छात्राध्यापिकाओं व स्टाफ ने महाविद्यालय में 50 से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।