1 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप और 15 लाख रुपए के कैश प्राइज का अवसर
1 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप और 15 लाख रुपए के कैश प्राइज का अवसर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : एम.डी. स्कूल के तहत आयोजित होने वाला प्रतिष्ठित एम.डी. टैलेंट सर्च एग्जाम (MDTSE) का तीसरा संस्करण आज से प्रारंभ हो गया है। इस वर्ष परीक्षा में प्रतिभाशाली छात्रों के लिए कुल 1 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप और 15 लाख रुपए के कैश प्राइज प्रदान किए जा रहे हैं। संस्थान के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी ने बताया कि MDTSE का मुख्य उद्देश्य केवल स्कॉलरशिप प्रदान करना नहीं बल्कि बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें बेहतर भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन देना है। यह परीक्षा कक्षा 6 से 10वीं तथा 11वीं और 12वीं (गणित और विज्ञान संकाय) के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है। खास बात यह है कि ओलंपियाड, NEET, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र भी इस परीक्षा में भाग लेकर अपनी तैयारियों को मजबूत बना सकते हैं।
संस्थान के निदेशिका सुमित डांगी ने बताया कि MDTSE के माध्यम से संस्थान यह सुनिश्चित करना चाहता है कि कोई भी प्रतिभाशाली छात्र बिना अवसर पाए पीछे न रहे। सभी छात्रों को अपनी क्षमता के अनुरूप सफलता प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज से प्रारंभ हो चुके है। यह एक सुनहरा अवसर है सभी प्रतिभाशाली छात्रों के लिए।साथ ही संस्थान की टीम हर रविवार को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक विशेष ऑनलाइन क्लास (गूगल मीटिंग) का आयोजन करेगी। इसमें 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षा के छात्र अपने डाउट्स क्लियर कर सकेंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा तक पूर्णतया निशुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाएगी।