पंजाब बाढ पिडितो की सहायता के लिए ईदगाह बिसाऊ में हाजी निसार खां पिर के सानिध्य में हुई मिटिंग
पंजाब बाढ पिडितो की सहायता के लिए ईदगाह बिसाऊ में हाजी निसार खां पिर के सानिध्य में हुई मिटिंग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : पंजाब बाढ पिडितो के लिए कस्बे से मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा राहत सामग्री भेजी जाएगी। इस संबंध में विगत दिन हाजी निसार खान पीर के सानिध्य में बिसाऊ ईदगाह में समस्त ईदगाह कमेटी के सदस्यों व नगर पालिका बिसाऊ के पूर्व अध्यक्ष मुस्ताक खां, पूर्व मनोनीत पार्षद मकसूद खान, सामाजिक कार्यकर्ता इस्माइल तंवर, मुबारिक चौपदार, इमरान ई मित्र, असलम खान, लियाकत खां मास्टर, इकबाल चौहान,नदीम सब्जिफिरोश, हुसैन खां ठेकेदार, हुसैन खांन,नदीम काजी कस्बे के गणमान्य नागरिक व अन्य युवा साथी मौजूद रहे। मौके पर हाजी निसार का पीर के सानिध्य में फोन के माध्यम से व मौके पर बैठे लोगों के सहयोग से एक घंटे के अंदर लगभग 214000 से ऊपर की राशि एकत्रित की गई तथा कस्बे की दो मस्जिदों के अंदर लगभग ₹40000 से ऊपर एकत्रित किए हुए हैं कुल मिलाकर 250000 रुपयो से ऊपर की नगद राशि पंजाब बाढ़ पिड़ित लोगों के लिए जमा कि गई। हाजी निसार खां पिर ने बताया की यह राशि कस्बे के लोगों के सहयोग से और भी बढ़ेगी।