सीथल में सड़क घोटाला: जिला परिषद की जांच में खुलासा, कागजों में बनी सड़क, धरातल पर नहीं
सीथल में सड़क घोटाला: जिला परिषद की जांच में खुलासा, कागजों में बनी सड़क, धरातल पर नहीं

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी क्षेत्र की सीथल ग्राम पंचायत में कथित सड़क घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। बुधवार को जिला परिषद की टीम ने मौके का निरीक्षण कर पुष्टि की कि जिस सड़क को पंचायत रिकॉर्ड में बना हुआ दर्शाया गया है, उसका धरातल पर कोई अस्तित्व ही नहीं है।
जिला परिषद टीम का निरीक्षण
जिला परिषद टीम में अधिशासी अधिकारी महेंद्र सर्वा, जेटीए मनोज सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने खातियों की जोहड़ी से धर्मपाल जाखड़ के घर तक सड़क निर्माण की स्थिति देखी। जांच में पाया गया कि कागजों में सड़क बनी दिखा दी गई, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।
ग्रामीणों का गुस्सा
ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। आरटीआई और अन्य जांच में यह तथ्य सामने आया कि सड़क न केवल कागजों में बनाई गई, बल्कि संबंधित फर्म को भुगतान भी कर दिया गया। इस घोटाले के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन भी किया था।