पिलानी में दवा व्यवसाई पर हमला, होटलों की अनैतिक गतिविधियों का किया था विरोध
हमलावरों ने कैम्पर गाड़ी से मारी टक्कर, घायल शेखावत ने बताया जान को खतरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी शहर में होटलों में चल रही अनैतिक गतिविधियों का विरोध करने पर कैम्पर सवारों ने हमला कर घायल कर दिया। सोमवार देर रात दवा व्यवसाई समुंद्र सिंह शेखावत निवासी छापड़ा पर अज्ञात हमलावरों ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वे अपने मेडिकल स्टोर से घर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे शेखावत जैसे ही रानीशक्ति मंदिर के पास पहुंचे, तभी एक कैम्पर गाड़ी में सवार अज्ञात लोगों ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शेखावत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। गनीमत रही कि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, वरना गंभीर चोट लग सकती थी।
सूचना पर पिलानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शेखावत को बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई।
घटना के बाद शेखावत ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि वे लंबे समय से पिलानी के होटलों में नाबालिग बच्चियों के साथ हो रही अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। यही वजह है कि होटल संचालक उन्हें लगातार निशाना बना रहे हैं। शेखावत ने साफ कहा कि कई बार पुलिस को शिकायत देने के बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है और आरोप लगाया कि कुछ होटल संचालकों के संरक्षण में अवैध गतिविधियां खुलेआम चल रही हैं।
मंगलवार को शेखावत दवा व्यवसाई संघ के अन्य साथियों के साथ झुंझुनूं पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत करवाया। साथ ही होटल संचालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस वारदात के बाद पिलानी क्षेत्र के दवा व्यवसाइयों व आमजन में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने कदम नहीं उठाए तो इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं। लोगों ने कहा कि पिलानी जैसी शिक्षा नगरी के होटलों में अनैतिक गतिविधियों का चलना बड़े शर्म की बात है।