नवलगढ़ नगरपालिका बोलीदाताओं को लौटाएगी 25% राशि
नवलगढ़ नगरपालिका बोलीदाताओं को लौटाएगी 25% राशि
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नगरपालिका ने बाबा रामदेवजी महाराज मेला 2025 में बारिश के कारण अपेक्षित व्यापार नहीं हो पाने से प्रभावित बोलीदाताओं और आवंटियों को राहत देने का निर्णय लिया है। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि नीलामी बोली से आवंटित दुकानों/प्लॉटों पर 5000 रुपये या उससे अधिक राशि जमा कराने वालों को उनकी जमा राशि का 25 प्रतिशत वापस किया जाएगा।
इसके लिए पात्र आवंटियों को विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 7 दिनों के भीतर नगरपालिका कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। देर से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।