[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में नशा तस्करों को 20 साल की सजा:7 साल पहले 262 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़े गए थे दो आरोपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में नशा तस्करों को 20 साल की सजा:7 साल पहले 262 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़े गए थे दो आरोपी

सुजानगढ़ में नशा तस्करों को 20 साल की सजा:7 साल पहले 262 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़े गए थे दो आरोपी

सुजानगढ़ : एनडीपीएस के सात साल पुराने एक मामले में सुजानगढ़ एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज महेंद्र प्रताप भाटी ने बुधवार को आरोपी शाहनवाज और शौकत अली को बीस-बीस साल के कारावास और दो-दो लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।

नवंबर 2018 में पकड़े गए थे आरोपी

एडवोकेट श्याम सुंदर खंडेलवाल ने बताया कि 14 नवंबर 2018 को मेगा हाइवे पर छापर तिराहे के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली थी। इस दौरान लहसुन के कट्टों के नीचे 13 प्लास्टिक के कट्टों में 262 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ था।

मामले में ट्रक चालक शाहनवाज और शौकत अली जो पंजाब के रहने वाले हैं, उन्हें गिरफ्तार किया गया था। एडवोकेट खंडेलवाल ने बताया कि 7 साल तक कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान 12 गवाहों के बयान करवाए गए और 33 दस्तावेज सबूत के तौर पर पेश किए गए थे।

Related Articles