फसल बीमा बॉन्ड समय पर जारी करने की मांग:रींगस में किसान सभा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
फसल बीमा बॉन्ड समय पर जारी करने की मांग:रींगस में किसान सभा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रींगस : रींगस में किसान सभा तहसील कमेटी के पदाधिकारियों ने बीमा बॉन्ड समय पर जारी करने की मांग की है। इसे लेकर बुधवार शाम को तहसीलदार महेश ओला को ज्ञापन सौंपा। पूर्व सरपंच गोपाल सिंह बाजिया और एडवोकेट सांवर चौधरी के नेतृत्व में किसान सभा ने कई मांगें रखीं। फसल बीमा योजना के अंतर्गत खेतों की चिह्नित प्रक्रिया को सुचारू करने की मांग की गई। साथ ही बीमा कंपनी से बीमा बॉन्ड समय पर जारी करवाने पर जोर दिया गया। किसानों ने ये भी मांग की कि अगर बीमा का रैंडम जारी नहीं होता है, तो चिह्नित खेतों की सूचना सार्वजनिक की जाए। तहसीलदार ओला ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान किसान सभा के पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता और क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।