[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान पुजारी महासंघ की तहसील स्तरीय बैठक:मंदिरों के बिजली-पानी बिल माफी और भत्ते की मांग, 19 को खाटू में महाधिवेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

राजस्थान पुजारी महासंघ की तहसील स्तरीय बैठक:मंदिरों के बिजली-पानी बिल माफी और भत्ते की मांग, 19 को खाटू में महाधिवेशन

राजस्थान पुजारी महासंघ की तहसील स्तरीय बैठक:मंदिरों के बिजली-पानी बिल माफी और भत्ते की मांग, 19 को खाटू में महाधिवेशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के श्री गोपीनाथ मंदिर में राजस्थान पुजारी महासंघ की तहसील स्तरीय बैठक बुधवार शाम को हुई। बैठक में पुजारी महासंघ के प्रदेश महासचिव रतनलाल शर्मा और जिला अध्यक्ष शंकर लाल शर्मा ने संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा की। महासंघ ने मंदिरों में भोग राज के लिए वार्षिक वृत्ति का समय पर भुगतान करने की मांग की। साथ ही 1952 में मंदिर मूर्ति के नाम दर्ज भूमि को पुजारियों के नाम करने की मांग रखी। मंदिरों के बिजली और पानी के बिल माफ करने का प्रस्ताव भी रखा गया।

पुजारियों को ओबीसी आरक्षण देने की मांग की गई। मंदिरों में होने वाले उत्सवों के लिए प्रति पुजारी 30,000 रुपए मासिक भत्ते की मांग भी शामिल है। इन मांगों पर चर्चा के लिए 19 सितंबर को खाटू में महाधिवेशन होगा। बैठक में तहसील पुजारी संघ की नई कार्यकारिणी बनाई गई। श्याम सुंदर पारीक तहसील अध्यक्ष और महंत राम रतन दास संरक्षक बने। राजेंद्र दास और महंत डॉ. मनोहर शरण को संयोजक चुना गया। जानकी बल्लभ मंदिर के मोहन दास उपाध्यक्ष और दुर्गा प्रसाद मलिकपुर महामंत्री बने। सभी पदाधिकारियों को मंदिर में शपथ दिलाई गई।

Related Articles