192 वें दिन भी धरना जारी : भारी किल्लत पानी की सरकार नहीं चेती,बढ़ेंगे आगे, होगा बड़ा आन्दोलन
192 वें दिन भी धरना जारी : भारी किल्लत पानी की सरकार नहीं चेती,बढ़ेंगे आगे, होगा बड़ा आन्दोलन

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज 192 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर 50 किलोमीटर दूर खांदवा से आऐ रामकुमार यादव ने कहा कि पानी की हमारे शेखावाटी क्षेत्र में आज भारी किल्लत है और इस गंभीरता को भी सरकार नहीं मानते हुए कोई कदम नहीं उठा रही है तो किसान व आमजन में भारी आक्रोश है जिसके चलते बहुत बड़ा आन्दोलन होगा।
हमारे शेखावाटी क्षेत्र के हिस्से में 1994 के समझौते के अनुसार जीवनयापन सरलता से हो उतना 2000 क्यूसेक पानी चाहिए जबकि यह तो उस समय की जरूरत थी लेकिन अब तो जनसंख्या बढी उसके अनुसार पानी दौगुना 4000 क्यूसेक पानी होना चहिए था परन्तु तानाशाह तन्त्र को कोन समझाए और जनता में भी उदासीनता है । लेकिन अब पानी पिने के लिए भी रहा नहीं है तो सड़कों पर उतरे बिना काम चलने वाला नहीं है । किसानों ने गांव गांव घुम घुम कर जागृति फैलाने की मुहिम तेज कर दी है आमजन का समर्थन खूब बढ़-चढ़कर मिलने लगा है ।
ऐसा लगता है कि जनता बहुत ही जल्द सड़कों पर स्वत: हीं आने वाली है । जिससे हरियाणा बार्डर सीज करना, सड़क जाम करना, अनशन करना, प्रदर्शन करना, रैली करना, ताजे वाला हैड पर कूच करना , गैस पाइपलाइन बंद करना, यहां से जाने वाले खनिज, कंकड़, पत्थर,बजरी आदि रोकना ये सभी रास्ते अपनाऐ जाने तथा सभी पहलुओं पर विचार भी किया जा रहा है । शेखावाटी जनमानस प्यासे मरने के कगार पर पहुंच गया है और सरकार को कोई भी रास्ता निकालने की जल्दी नहीं है आखिर क्या चाहती है। इससे जरुरी काम कोनसे होते हैं वो बताऐं ।
धरने पर आज जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, महासचिव मदनसिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, महिला विंग कमांडर सुनिता, सुनिता बेनिवाल, मधु पुहानियां, ताराचंद तानाण, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, सत्तुभाई, योगेश बराला, नवीन बराला, अनुप वर्मा, जोगेन्द्र, तुलसी, उमेद, इरसाद खान, इस्पाक खान, हेमन्त, वेदप्रकाश यादव, पवन, हनिफ किढवाना, चुन्नीलाल, लतीफ, उमेद पंच पिचानवां, रेखा, आशा, भंवरी गुवारिया उमेदसिंह हीरवा आदि उपस्थित रहे ।