2 लाख की अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
2 लाख की अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

पाटन : पुलिस व डीएसटी टीम ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब गोदाम की आड़ में शराब बेचते हुए करीब दो लाख रुपए की अवैध शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पाटन थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि रायपुर मोड़ के पास क्रेशर जोन में अवैध शराब बिक्री की डीएसटी टीम को सूचना मिली। पुलिस थाना पाटन व डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब गोदाम की आड़ में अंग्रेजी-देशी शराब बिक्री करते हुए राकेश जोगी निवासी मानपुरिया थाना नांगल राजोतान जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 17 पेटी देशी शराब, 21 पेटी बीयर व विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब लगभग 500 लीटर जब्त की गई है।