नीमकाथाना शहर के अंदर से ही जाएंगी जयपुर की बसें:पहले बाइपास से जाने के दिए थे निर्देश, यात्रियों की परेशानी को देखकर बदला निर्णय
नीमकाथाना शहर के अंदर से ही जाएंगी जयपुर की बसें:पहले बाइपास से जाने के दिए थे निर्देश, यात्रियों की परेशानी को देखकर बदला निर्णय

नीमकाथाना : नीमकाथाना से जयपुर जाने वाली बसें अब वापस शहर के अंदर से ही होकर जाएंगी। इससे पूर्व नगर परिषद ने इन बसों को बाइपास से जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अब वापस इन बसों को शहर के अंदर से ही जाने का निर्णय लिया गया है।
अब जयपुर की तरफ जाने वाली सभी बसें शहर के अंदर से होकर ही गुजरेंगी। यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए रूट में बदलाव किया गया है। शहर के शाहपुरा रोड़ पर अस्थाई बस स्टैंड बना हुआ है, वहां पर ग्रामीण इलाकों और अजीतगढ़, रींगस, श्रीमाधोपुर जाने वाले यात्री बसों का इंतजार करते हैं। इसके साथ ही इंडस्ट्रीज एरिया में बनी स्कूल, कॉलेज, फैक्ट्री के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर फिर से रूट में बदलाव किया गया है। अब जयपुर की तरफ जाने वाली सभी बसें पहले के रूट से होकर ही गुजरेंगी।
बता दे कि बुधवार को शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर-एसपी के निर्देश पर नगर परिषद ने ग्रामीण इलाकों और दूसरे शहरों में जाने वाली निजी बसों का ठहराव नगर परिषद के निजी बस स्टैंड पर किया था। इन सभी निजी बसों का ठहराव वहीं होगा।