विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने निकाली रैली:बेहतरीन कार्यों के लिए गणेश्वर सीएचसी का प्रथम स्थान, सीएम ने किया डॉ. गौतम को सम्मानित
विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने निकाली रैली:बेहतरीन कार्यों के लिए गणेश्वर सीएचसी का प्रथम स्थान, सीएम ने किया डॉ. गौतम को सम्मानित

नीमकाथाना : नीमकाथाना विश्व जनसंख्या दिवस पर जिले में चिकित्सा विभाग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट से स्कूली बच्चों की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई।
सीएमएचओ डा. विनय गहलोत ने बताया कि जिला मुख्यालय पर होने वाले समारोह में जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी, कार्मिकों को पुरस्कृत किया जाएगा। परिवार नियोजन जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शिक्षा विभाग के सहयोग से निकाली गई। कार्यक्रम में कलेक्टर शरद मेहरा और बीसीएमएचओ डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इधर, जनसंख्या नियंत्रण में बेहतरीन कार्य के लिए जिले से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गणेश्वर को प्रथम स्थान मिला है। जयपुर में हुए राज्य समारोह में सीएम भजन लाल शर्मा ने गणेश्वर के प्रभारी डॉ गौतम सैनी को सम्मानित किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत न्यौराणा को चतुर्थ स्थान मिला है।