[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पलसाना को तहसील बनाने के लिए निकाला पैदल मार्च:ग्रामीण बोले- काम के लिए करीब 50 किलोमीटर दूर जाना पड़ता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पलसाना को तहसील बनाने के लिए निकाला पैदल मार्च:ग्रामीण बोले- काम के लिए करीब 50 किलोमीटर दूर जाना पड़ता

पलसाना को तहसील बनाने के लिए निकाला पैदल मार्च:ग्रामीण बोले- काम के लिए करीब 50 किलोमीटर दूर जाना पड़ता

सीकर : सीकर की पलसाना को उप तहसील से तहसील बनाने के की मांग को लेकर तहसील बनाओ संघर्ष समिति की ओर पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च गोवटी रोड बालाजी से शुरू होकर उपतहसील पलसाना पहुंचा जहां सीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष राव व ममता मेघवंशी ने बताया- पलसाना कस्बे में 1984 में उपतहसील बनाई गई थी और कामकाज शुरू हो गया था। पलसाना उपतहसील के अंडर में 17 पटवार हल्के आते हैं। उप तहसील के अधीन आने वाले गांवों में हाईवे के आस-पास काफी गांव है।

ऐसे में यहां जमीनों की खरीद फरोख्त के काम काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में अधिकारियों कर्मचारियों के पास काम का दबाव भी अधिक रहता है। साथ ही कई कामों के लिए लोगों को तहसील मुख्यालय दांतारामगढ़ जाना पड़ता है, जो कि कस्बे से करीब पचास किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

दांतारामगढ़ तहसील मुख्यालय में जाने के लिए लोगों का समय और धन दोनों खर्च होते हैं। इसलिए सरकार से मांग है कि जल्द ही पलसाना को तहसील का दर्जा दिया जाए। संघर्ष समिति ने आह्वान किया कि आने वाले दिनों में लोगों को एकजुट कर विधानसभा कूच की तैयारी की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।

Related Articles