[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुलपति कल्पना कटेजा नें भारतीय आर्थिक संघ के 107वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रोशर का किया विमोचन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कुलपति कल्पना कटेजा नें भारतीय आर्थिक संघ के 107वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रोशर का किया विमोचन

देश के आर्थिक संबंधों नई गति प्रदान करेगा भारतीय आर्थिक संघ : प्रो. अमरिक सिंह

जयपुर : भारतीय आर्थिक संघ के 107वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन निम्स विश्वविद्यालय में होने जा रहा हैं। निम्स विश्वविद्यालय के संस्थापक और चांसलर, डॉ. प्रो. बी.एस. तोमर ने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन विश्वविद्यालय के लिए एक गौरवपूर्ण अनुभव रहेगा। प्रो. अमरिक सिंह, प्रो-चांसलर निम्स विश्वविद्यालय ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। आज भारतीय आर्थिक संघ के 107वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का ब्रोशर जारी किया गया। इस मौके पर राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पना कटेजा और निम्स विश्वविद्यालय, जयपुर के प्रो-चांसलर प्रोफेसर अमरिक सिंह ने ब्रोशर का विमोचन किया।

प्रोफेसर कल्पना कटेजा ने इस अवसर पर कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का आयोजन निम्स विश्वविद्यालय में हो रहा है। प्रोफेसर कल्पना कटेजा ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि यह उन्हें आर्थिक विषयों पर गहन अध्ययन और विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय आर्थिक संघ का यह सम्मेलन शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।प्रोफेसर अमरिक सिंह ने भी इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि निम्स विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि वे इस महत्वपूर्ण सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और विद्वान भाग लेंगे, जिससे विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को काफी कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Related Articles