सीकर : राजस्थान सरकार की ओर से थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाने की घोषणा के बाद अब टीचर की तैयारी कर रहे युवा भी सड़कों पर उतर आए हैं। युवा महिलाओं का आरक्षण बढ़ाने के विरोध में हैं, जिसके विरोध में आज सीकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया। युवा कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क को जाम कर धरने पर बैठ गए।
कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने कहा- सरकार पहले विधानसभा, लोकसभा और अन्य लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में महिलाओं को 50% आरक्षण दे, उसके बाद राजकीय सेवाओं में इसे लागू करें। सरकार की ओर से महिलाओं को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में आरक्षण 30% से 50% बढाने की घोषणा की है। अगर ऐसा हुआ तो आगामी दिनों में युवाओं की ओर से प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी विधानसभा के उप चुनाव में भी भाजपा को युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।
युवाओं ने कहा कि भर्ती परीक्षा में महिलाओं के लिए जो आरक्षण पहले लागू था उसे यथावत रखा जाए। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं मौजूद थी।