बांशियाल : खेतडी वन्य जीव अभ्यारण की वन चौकी परिसर में मंगलवार को बरगद-पीपल पौध वितरण समारोह का आयोजन हुआ । समारोह में पूनम धर्मपाल गुर्जर मुख्य अतिथि थी। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष गीता देवी सैनी ने की ।
इस कार्यक्रम में प्रधान मनीष गुर्जर, जिला वन अधिकारी बीएल नेहरा, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, सीबीईओ जितेंद्र कुमार सुरोलिया, धर्म सिंह चारावास, प्रदीप कुमार मिश्रा, डॉ राघवेंद्र पाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजेश शाह, पंचायत समिति सदस्य श्रवण दत्त नारनौलिया, सरपंच रमेश कुमार सैनी, गजेंद्र पारीक, कैलाश स्वामी, प्रभु राजोता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह निर्वाण, युवा मोर्चा जिला महामंत्री निखिल शर्मा, नंदकिशोर चौकड़ी वाला, अंतरिक्ष सैनी, डॉ पीएल गुप्ता, पार्षद राहुल सैनी, मोहम्मद हारून, नगेन्द्र सिंह सोढा, शंकर लाल बीलवा, नागर दूधवा, राजेश रावत, विजय पाल सैनी, जगदीश सिंह शेखावत, सिकंदर कुमावत,संजय सुरोलिया, ज्योति भारद्वाज, नरेंद्र शर्मा मेहाडा, गौतम सैनी, प्रदीप कुमार सुरोलिया, किसान संघ के प्रदेश महामंत्री गजानंद कुमावत, लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया, प्रधानाचार्य राजेश कुमावत, डॉ चरण सिंह शेरावत, डॉ संतोष सैनी, डॉ अक्षय शर्मा, डॉ संदीप डांगी, पूर्व सीबीईओ रुपेन्द्र सिंह शेखावत, विकास अधिकारी सीताराम जाट, शाखा प्रबंधक सुरेंद्र गोठवाल, डॉ सोमदत्त भगत, सत्यनारायण भार्गव, रामावतार जांगिड़, चौथमल कुमावत, मुकेश शर्मा, रजत शर्मा, बिहारी लाल कुमावत, सहीराम कुमावत,दया कोर, कविता, राजबाला विशिष्ट अतिथि थे।
इस मौके पर अतिथियों ने पर्यावरण प्रेमी गोपाल कृष्ण शर्मा (पीपल वाले बाबा) द्वारा तैयार किए गए बरगद व पीपल के पौधों का निशुल्क वितरण किया। इस मौके पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा की बरगद व पीपल के पौधे सर्वाधिक आक्सीजन देते हैं अतः हमें बरगद को पीपल की अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी परवरिश करनी चाहिए। इस मौके पर पौधे लें जाने वाले सभी लोगों को डीएफओ बीएल नेहरा ने परवरिश करने का संकल्प दिलवाया। इस मौके पर अतिथियों ने चौकी परिसर में बरगद का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन राहुल शर्मा ने किया। अंत में संयोजक गोपाल कृष्ण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।