[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांड ने बाइक को मारी टक्कर:महिला की मौत, बेटा घायल; गांव से जा रहे थे खेतड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांड ने बाइक को मारी टक्कर:महिला की मौत, बेटा घायल; गांव से जा रहे थे खेतड़ी

सांड ने बाइक को मारी टक्कर:महिला की मौत, बेटा घायल; गांव से जा रहे थे खेतड़ी

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के निजामपुर मोड़ सर्किल के पास मंगलवार दोपहर को सड़क पर आपस में लड़ रहे सांड ने बाइक पर जा रही महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।

निजामपुर मोड़ सर्किल चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि डाडा फतेहपुरा पंचायत के कीरों की ढाणी निवासी सुमन देवी (42) पत्नी प्रभूदयाल अपने बेटे हेमराज व भतीजे रिंकू के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से खेतड़ी आ रही थी। जब वह निजामपुर मोड़ के पास पहुंचे तो सड़क पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे। जब उन्होंने बाइक को बचाने का प्रयास किया तो सांड ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार तीनों सड़क पर ही गिरने से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस के पायलट सतीश मान व ईएमटी सलमान खान, सुभाष चौधरी मौके पर पहुंचे तथा हादसे में तीनों घायलों को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया। हादसे में घायल महिला सुमन देवी की हालत गंभीर होने पर उसे नीमकाथाना रेफर किया गया, लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा हादसे में घायल हेमराज और रिंकू का प्राथमिक उपचार के बाद हल्की चोट होने पर छुट्टी दे दी गई। घायल हेमराज ने बताया कि वह अपनी मां और चचेरे भाई के साथ बाइक पर खेतड़ी घरेलू सामान लेने के लिए आए थे कि निजामपुर मोड़ के पास हादसे का शिकार हो गए।

महिला का पति मध्य प्रदेश में काम करता है। इसके तीन बेटे है, बड़ा बेटा हेमंत सीकर कंपनी में, हितेश अपने पिता के साथ और तीसरा हेमराज घर पर रहकर पढ़ाई करता है। घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया। चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि महिला के परिजनों को सूचना दी गई है। शव को राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

Related Articles