चूरू : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय के डाबला रोड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान निजी चिकित्सक तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रीतु जांगिड़ ने निःशुल्क सेवाएं देते हुए गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 18 जुलाई को जिला मुख्यालय पर अग्रसेन नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रीतु जांगिड़ निःशुल्क अपनी सेवाएं देंगी।
आरसीएचओ डॉ अहसान गौरी ने बताया कि जिले में 139 चिकित्सा संस्थानों पर पीएमएसए आयोजित कर गुणवतापूर्ण सेवाएं दी गईं। गर्भवती महिलाओं को गर्भकाल के दौरान, प्रसव के बाद 45 दिनों तक ट्रेकिंग करते हुए स्वस्थ जच्चा-बच्चा हेतु परामर्श एवं जांच की गई। गर्भवती महिला की एएनसी जांच में जोखिम प्रसव चिन्हित होती है, तो इसे तीन अतिरिक्त एएनसी जांच करवाए जाने की सलाह दी जाती है। इस हेतु आशा को प्रति जोखिम प्रसव राशि 300 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश सिंह भाटी ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को विशेष देखभाल मिलनी चाहिए। इस हेतु समस्त आशा सहयोगिनी, एएनएम द्वारा प्राथमिकता से दूसरी एवं तीसरी एवं चौथी जाँच वाली सभी गर्भवती महिलाओं की ड्यू लिस्ट बनाकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के लिए बताया जाता है, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ मिल सके।
इस मौके पर बीपीओ ओमप्रकाश प्रजापत, चिकित्सा अधिकारी डॉ ऐश्वर्या चौधरी, बीएचएस कपिल जांदू, एएनएम कमला, अनिता, एलएचवी जयश्री उपस्थित रहे ।