नीमकाथाना : जिले में खनन के कार्य में बिना नम्बर और फर्जी नम्बर प्लेट वाले वाहनों से खनिजों की ढुलाई, ओवरलोडिंग और अवैध विस्फोट के प्रकरणों में खान विभाग, वन विभाग और परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करेंगे। जिला कलक्टर शरद मेहरा ने मंगलवार को अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नीमकाथाना जिले में बिना रजिस्टर्ड नम्बर की गाड़ियों का संचालन सहित खनन कार्य में कोई भी अवैध गतिविधि नहीं हो।
मेहरा ने विभिन्न अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक में निर्देश दिए कि वन विभाग हरियाणा सीमा से जुडे क्षेत्र में पडोसी राज्य के वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध खनन से जुडी सूचनाओं का आदान प्रदान करें। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध खनन से जुडे लोगों की पहचान करे। वन विभाग व खनन विभाग संयुक्त अभियान चला पता लगाए कि अवैध खनन का माल कौन से क्रेशर पर उपयोग होता है। ऐसे क्रेशर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
खनन और क्रेशर से निकलने वाले अपशिष्ट का निस्तारण उचित तरीके से नहीं किया जाता है, तो खनन विभाग क्रेशर व खदान मालिकों को नोटिस दे। अभियान के तहत सभी कॉमर्शियल वाहनों के स्पीड गवर्नर की जाँच करेंगे ओवरस्पीड पाई जाने, स्पीड गवर्नर खराब पाये जाने पर उनके चालान काटने, जिन गाडियों से रोडीं उछलकर रोड पर गिरती है उनके भी चालान काटे। खनन विभाग माइनिंग क्षेत्र में हो रही हैवी ब्लास्टिंग की जांच करंे नियमों के उलधंन पर उचित कार्यवाही करेंगे। बंद पड़ी माइनिंग का निरीक्षण करेंगे और चालू पाए जाने या अवैध खनन पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। जहाँ अवैध खनन होता है उस क्षेत्र के पटवारी एवं गिरदावर को अवैध खनन की सूचना देने के लिए जिम्मेदार बनाया जाएगा और लापरवाही पर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
परिवहन विभाग मॉडिफाई वाहनों एवं गलत नंबर लगे वाहन की रवानगी काटने पर खदान मालिक पर कार्यवाही करेंगे। खनन विभाग सिलिकोसिस बीमारी की जांच हेतु अन्य स्थानों पर भी शिविरों का आयोजन निरंतर जारी रखे। कलक्टर ने कहा कि विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम क्षेत्रवार खनिजों के अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण एवं ओवरलोड पर की गई कार्यवाही के बारे में साप्ताहिक रिपोर्ट कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगी
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार, नीमकाथाना एएमई अशोक वर्मा, झुंझुंनू एमई रामलाल सिंह, खेतडी डीटीओ रमेश कुमार यादव, नीमकाथाना आरटीओ राजेन्द्र मीणा, वन विभाग के अधिकारी भीमसिंह यादव, विजय कुमार फगेडिया आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।