[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भामाशाह आनंद संध्या गुप्ता द्वारा गोरीर में पहाड़ी पर बनाया जा रहा है बाबा पूर्णमल का भव्य मंदिर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भामाशाह आनंद संध्या गुप्ता द्वारा गोरीर में पहाड़ी पर बनाया जा रहा है बाबा पूर्णमल का भव्य मंदिर

बाबा भोमिया मंदिर का भी करवाया जा रहा है जीणोद्धार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : हैदराबाद निवासी भामाशाह आनंद संध्या गुप्ता द्वारा ग्राम गौरीर में पहाड़ी पर बाबा पूर्णमल व गणेशजी का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। जिसका कार्य पूर्ण होने के कगार पर है। जल्दी ही शानदार मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। साथ ही ऊंची पहाड़ी पर स्थित ग्राम के कुल देवता भोमिया बाबा के मंदिर का भी जीर्णोधार किया जा रहा है । जिसका निर्माण कार्य 16 सितम्बर को शुरु किया गया। पंडित जितेंद्र मिश्रा और ऋषि महाराज ने पूजा अर्चना करवाई थी । भामाशाह आनंद संध्या गुप्ता ने बताया कि भोमिया बाबा गौरीर ग्राम के कुल देवता है तथा गौरीर हमारी मातृभूमि है मातृभूमि के प्रति हमारा पूरा लगाव है। इस भामाशाह परिवार ने ग्राम गौरीर में सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण कार्य उस समय कराया था जिस समय आसपास के ग्रामों में कोई भी सरकारी स्कूल नहीं हुआ करती थी। उस समय इनके दादाजी ने सरकारी आलीशान विद्यालय भवन का निर्माण करवा था जो आज सीनियर सेकेंडरी है । हाल ही में स्वतंत्रता सेनानी नेतराम सिंह राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल गौरीर में 16 आधुनिक टॉयलेट का निर्माण करवाया है।

जिसमें बालक बालिकाओं के अलग-अलग तथा स्टॉफ सदस्यों के अलग अलग बनाए है। इसके साथ ही ग्राम में पानी की आधुनिक प्याऊ एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास तथा दूसरी श्याम बाबा के मंदिर के पास लगवाई है। तथा ग्राम में पांच सामूहिक शौचालय व स्नान घरों का भी निर्माण कराया है। इन्होंने बस स्टैंड का निर्माण करवाया है तथा नवग्रह मंदिर और शिव परिवार की स्थापना भी की है है तथा पशुओं के लिए इन्होंने जगह-जगह खेल ( पियो)का निर्माण करवाया है बच्चों के विकास के लिए इन्होंने खेल मैदान में आउटडोर जिम लगाया है जहां पर बच्चे रोजाना कसरत करके अपने शरीर का विकास करते हैं इसी के साथ इन्होंने स्मार्ट क्लास रूम भी विद्यालय भवन में बना कर दिया है। अब उन्होंने ग्राम की पहाड़ी पर बाबा पूरणमल चौरंगीनाथ व गणेशजी का विशाल मंदिर बनाने के कार्य का भी शुभारंभ कर रखा है जिनका निर्माण कार्य पूर्ण होने के कगार पर है।इसी के साथ बाबा भोमिया के मंदिर को भी आधुनिक रूप प्रदान कर रहे है। आंनद संध्या गुप्ता ने बताया कि गोरी के समस्त विकास कार्यों के लिए उनको शेर सिंह व सुभाष मान ने प्रेरित किया तथा उन्होंने जो भी निर्माण कार्य ग्राम में आनंद संध्या गुप्ता के द्वारा करवाया गया उसमें कंधे से कंधा लगाकर साथ दिया तथा उनका गुप्ता परिवार से कार्य करवाने में बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

आनंद संध्या गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी पर चढ़ने के सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए सीढ़ियां बनाकर रेलिंग भी लगाई जाएंगी ताकि वृद्ध व्यक्ति भी आराम से चढ सके। मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण प्रगति पर है निर्माण कार्य जल्दी ही पूरा हो जाएगा उसके बाद में उनकी प्राण प्रतिष्ठा कार्य समारोह पूर्वक किया जाएगा। आनंद संध्या गुप्ता बहुत ही धार्मिक विचारों के हैं उनकी धर्मपत्नी संध्या गुप्ता भी इनके प्रत्येक कार्य में इनका सहयोग करती हैं तथा वह भी धर्म परायण गृहणी हैं तथा वह हर काम में इनका कंधे से कंधा लगाकर साथ देती है इनके बेटे व बहू भी इनका नेक कार्य में सहयोग करते हैं इनका पूरा परिवार ही समाज सेवा में जुटा हुआ है उन्होंने गोरीर के साथ ही हैदराबाद में भी अनेक धार्मिक संस्थाओं में सहयोग किया है तथा धार्मिक संस्थाओं का निर्माण भी करवाया है इस परिवार का ग्राम के प्रति पूरा लगाव है तथा वो समय-समय पर ग्राम में जो भी ग्राम की समस्या होती है तथा ग्राम के लोग उनको कार्य करने के लिए प्रेरित करते है तो वो सहर्ष स्वीकार करते हैं तथा उस कार्य को पूरा भी करवाते हैं।

Related Articles