[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महावीर इंटरनेशनल का 50वां वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह दिल्ली मानकशाह ऑडिटोरियम में हुआ संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महावीर इंटरनेशनल का 50वां वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह दिल्ली मानकशाह ऑडिटोरियम में हुआ संपन्न

महावीर इंटरनेशनल का 50वां वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह दिल्ली मानकशाह ऑडिटोरियम में हुआ संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल संस्थान ने सेवा संकल्प के 49 वर्ष पूर्ण कर 50वें वर्ष में प्रवेश करते हुए, संपूर्ण राष्ट्र में सेवा के माध्यम से निरंतर ऐतिहासिक सेवा कर नए-नए आयाम स्थापित किए है, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्याम सुंदर जालान ने बताया की नई दिल्ली के मानकशाह ऑडिटोरियम में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुख्य आतिथ्य और मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल प्रेसिडेंट इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन, सदस्य केंद्रीय पॉल्यूशन बोर्ड जी ओ आई एस, डॉक्टर बलराम भार्गव पूर्व डी जी आई सीएम आर नई दिल्ली, विशेष सहयोगी ओसवाल कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, रूप पॉलीमर्स लिमिटेड, दिल्ली के सानिध्य में गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन मनाया गया, महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल कुमार जैन इंटरनेशनल सेक्रेटरी वीर अशोक गोयल ट्रेजरार वीर सुधीर कुमार जैन एवं पूर्व अध्यक्ष एवं सेक्रेटरीज के संयोजन में देश के कोने-कोने से महावीर इंटरनेशनल रीजन जोन केंद्रो के पदाधिकारी एवं सदस्यों की गरिमा मयी उपस्थित में कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर रीजन-2 अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जोन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर एस एन शुक्ला, डॉक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, डॉक्टर नरेंद्र सिंह नरूका, जी सी एम मेम्बर रमेश चंद्र शर्मा, वीर राजेंद्र प्रसाद थातेड़, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन परिवार के सदस्य एकत्रित हुए, महावीर इंटरनेशनल की स्थापना जयपुर में 1975 में हुई थी, विदित है कि महावीर इंटरनेशनल परिवार में एक-एक कर सदस्य जुड़ते गए और कारवां बनता गया, अब 15000 परिवार के सदस्यो के साथ 49 वर्ष पूर्ण हुए, हम सब ने ऐतिहासिक कार्य करते हुए 50वें वर्ष में प्रवेश किया है, अगले पच्चास वर्षो के लिए विशाल ऐतिहासिक सेवा कार्य करने की हुंकार भरी है, एक ही लक्ष्य के साथ महावीर इंटरनेशनल को देश का सबसे बड़ा एनजीओ बनाने हेतु संकल्प जरूरतमंदों को लाभान्वित करना संस्था की एक बहुत बड़ी पहचान बनाना ही उद्देश्य रखा है, अपना पेट तो सभी भरते हैं लेकिन जरूरतमंद तक पहुंचकर उसकी सेवा करना उसके दुखों में महर्रम लगाना ही इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है, (सबकी सेवा सबको प्यार) महावीर इंटरनेशनल नए विचारों के साथ चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, वात्सल्य, पर कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित हो कर सेवा कार्य करेगी, हर एक वीर वीरा सेवा प्रकल्पों को दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करने के लिए कटिबंध है।

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने MISRE का विमोचन करते हुए कहा यह शब्द नाम ही ऐसा है कि मुंह में मिठास आ जाता है, वीर अनिल जैन ने कहा कि हमारे पूर्वज रात्रि में बैठकर चौपाल लगाते थे वैसे ही हमने एक वर्चुअल चौपाल काफी समय से चालू कर रखी है चौपाल रात्रि 9:00 बजे से 10:00 बजे तक चलती है, महावीर परिवार के हरेक सदस्य पदाधिकारी का एक दूसरे से मिलना जुलना, सेवा कार्यो को साझा करने का मौका मिलता है, ऑफिस कर्मचारी भी कार्यक्रम में साथ रहते हैं, ऑफिशियल कार्य भी रात्रि चौपाल में ही संपन्न कर दिये जाते हैं, गोल्डन जुबली के अवसर पर नया लोगो लॉन्च किया एवं पत्रिका का विमोचन किया गया, स्वर्ण जयंती प्रवेश पर आईटी सेल से समस्त जानकारियां समस्त देशवासियों को उपलब्ध कराना, प्रकृति संरक्षण, कपड़े की थैली मेरी सहेली के द्वारा जगह-जगह प्रदूषण मुक्त के लिए जागरुकता पैदा करना सेनेटरी नैपकिन बेबी किट गरिमा प्रोजेक्ट शिक्षा के महत्व व नए-नए रोजगार के अवसर तलाशना कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करना स्वास्थ्य चिकित्सा के माध्यम से मानव सेवा के नए-नए आयाम स्थापित करने का बड़ा लक्ष्य रहेगा

Related Articles