[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुकुन्दगढ़ के बाकरेवाला स्टेडियम में “एक पेड़ मॉं के नाम” अभियान की शुरुआत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशमुकुंदगढ़राजस्थान

मुकुन्दगढ़ के बाकरेवाला स्टेडियम में “एक पेड़ मॉं के नाम” अभियान की शुरुआत

मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ के बाकरेवाला स्टेडियम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से “एक पेड़ मॉं के नाम” अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक माननीय विक्रम सिंह जाखल, विशिष्ठ अतिथि नवलगढ़ के पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी व नायब तहसीलदार सीताराम कुमावत, EO प्रमोद जांगिड़, SHO रमेश मीणा, CHC प्रभारी डॉ. शिवदान सिंह, सरंपच रघुवीर झुरीया, राहुल सोटवारा मचंस्थ रहे। भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष शर्मा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।

विधायक विक्रम सिंह जाखल ने वृक्षारोपण कर कहाँ पेड़ हमारे जीवन का आधार है, प्रकृति का श्रृंगार है। पेड़ के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हम सबको प्रधानमंत्री के “एक पेड़ मॉं के नाम”अभियान को एक आन्दोलन के रूप में जन-जागरण कर घर-घर पहुंचाना चाहिए। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्या भी सुनी।

कार्यक्रम में पार्षद कपिल सैनी, नरोत्तम चेजारा, प्रेम गुर्जर, बजरंगलाल सैनी, भाजपा महामंत्री महेश जादम, किसान मोर्चा अध्यक्ष सन्तोष शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष सुमित जग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास कुमावत, मोहनलाल चुड़ीवाल, फुलचंद सैनी, श्रीराम पचलंगीया, राकेश गुर्जर, बनवारीलाल शर्मा, गोविंद पंवार, सुमित जोशी, गुमान सिंह गुर्जर, सुभाष शर्मा, खोखर सलीम, हरिराम टेलर, सुरेन्द्र पोरवाल, राजकुमार सोनी, इन्द्राज मील, दीनदयाल स्वामी, जगदीश प्रसाद मीणा, प्रेमपाल दुलर, गोविंद शर्मा, बन्ने सिंह पारिक, प्रकाश जांगिड़, प्रकाश चाहर पबाना, जगदीश डुडी, बद्री प्रसाद माहीच, भंवर सिंह चौहान, महावीर बैटरी, भंवर सिंह पटवारी, रामनाथ बांगड़वा, नत्थू महाराज, स्वराज शर्मा, रामप्रताप सैनी, विमल शर्मा, गौरीशंकर मीणा, मनोज बील, मयंक शर्मा, चन्द्रपाल दुलर, बैजनाथ पाराशर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles