नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले के गांव खो मणकसास में बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर घर के गेट में घुस गई। घर के बाहर खड़े एक बुजुर्ग की टक्कर लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृतक के छोटे भाई शंकर सिंह ने बताया कि करीब 5 बजे बोलेरो गाड़ी तेज रफ्तार में घुस गई। घर के बाहर खड़े गोविंद सिंह (50) को टक्कर मार दी। हादसे में गोविंद सिंह की मौत हो गई। घायल गोविंद सिंह को परिजन निजी वाहन से नीमकाथाना जिला अस्पताल में लेकर आए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि बोलेरो में सवार करीब तीन-चार लोग गाड़ी को छोड़कर मौके से ही फरार हो गए। अनियंत्रित बोलेरो ने एक बिजली पोल को भी टक्कर मार दी जिससे बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस में मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।