जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : निकटवर्ती गांव सीतसर में सीतसर बालाजी धाम मंदिर में 9 जुलाई मंगलवार को मंदिर के महंत पुष्कर लाल पारीक पुजारी के सानिध्य में विशाल रामायण का अखंड पाठ किया जाएगा इस अवसर पर बालाजी महाराज की अखंड ज्योत भी ली जावेगी
इंजीनियर रवि पारीक ने बताया कि रामायण के अखंड पाठ में सम्मिलित होने के लिए दूर दराज से सैंकड़ों की संख्या में बालाजी महाराज के भक्तगण पंहुचा गए हैं उनके रहने ओर खाने पीने की नि शुल्क व्यवस्था रहेगी और बालाजी महाराज की ज्योत में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए भी प्रसाद खाने के लिए विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया है जिसमे मुख्य रूप से कैलाश चन्द्र जांगिड़ झुंझुनूं, बाबूलाल पंसारी, रविन्द्र कटारिया, संजय सिंह रोहिल्ला, राजेश कुमार बुडानिया, विकास पारीक, अलोक पारीक, अंकित शर्मा, सुनील कुमार, गोलवा मुकेश कुमार, राजेश कुमार शर्मा, बलबीर सिंह, मदन लाल आदि को शामिल किया गया है।