पूर्व मंत्री की टिप्पणी को लेकर चिकित्सकों में जारी है आक्रोश
पूर्व मंत्री की टिप्पणी को लेकर चिकित्सकों में जारी है आक्रोश

झुंझुनूं : पूर्व मंत्री के डॉक्टरों को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में जिले के सेवारत चिकित्सकों ने शनिवार को भी काली पट्टी बांधकर मरीजों का उपचार किया। बीडीके अस्पताल में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया और ज्ञापन देकर विरोध जताया। अरिस्दा अध्यक्ष डॉ. एसए जब्बार ने बताया कि रविवार को विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के विरोध को लेकर आगामी रणनीति बनाने के लिए संगठन की प्रदेशस्तरीय बैठक होगी।
जिसके लिए कार्यक्रम तय किया जा रहा है। इसमें पूर्व मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी पर कड़ी कार्रवाई करने, अस्पतालों में धरना व प्रदर्शन की परिपाटी पर रोक लगाने व शव रखकर प्रदर्शन व समझौता करने को लेकर प्रभावी अंकुश लगाना शामिल है। विरोध जताने वाले डॉ. राजेंद्र गजराज, डॉ. विजय झाझडिया, डॉ. गौरव बुरी, डॉ. रामस्वरूप पायल, डॉ. संदीप नेमीवाल, डॉ. सलीम जाजोदिया, डॉ. सुशील सैनी, डॉ. दुष्यंत बसेरा, डॉ. प्यारेलाल भालोठिया, डॉ. सुनील जांगिड शामिल थे।