[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रॉयल्टी के कर्मचारी पर फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने बंदूक भी बरामद की, तिरुपति धर्मकांटे पर की थी वारदात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

रॉयल्टी के कर्मचारी पर फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने बंदूक भी बरामद की, तिरुपति धर्मकांटे पर की थी वारदात

अप्रैल में लादी का बास में फायरिंग के बाद फरार 2000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

नीमकाथाना : नीमकाथाना लादीकाबास में स्थित तिरुपति धर्मकांटा और रॉयल्टी के कर्मचारी पर फायरिंग करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 हजार रुपए के इनामी बदमाश विकास गुर्जर उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है।

बदमाशों की धरपकड़ और अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में यह गिरफ्तारी हुई है। मामले के मुताबिक 20 अप्रैल को बराला की ढाणी तन दरीबा के मुकेश गुर्जर ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 19 अप्रैल को वह रात करीब 8.30 बजे घर से पैदल तिरुपति धर्मकांटा लादी का बास जा रहा था। वह रायल्टी ठेकेदार रामसिंह के तिरुपति धर्मकांटा नाके पर नाकेदार है।

कांटे से लगभग 100 मीटर पहले पीछे से बाइक सवार विक्की निवासी लादी का बास आया। उसने बाइक आगे लगाकर उसका रास्ता रोका और जान से मारने की नीयत से पैर पर फायर किया। मैने पैर हटा लिया। फायर जमीन पर लगा मगर छर्रे उछलकर मेरे दाहिने पांव पर लगे।

बदमाश विकास उर्फ विक्की और उसका भाई लीलाराम इस नाके पर काम करने की बात को लेकर रंजिश रखते हैं। इसलिए इन्होंने जान से मारने की नीयत से हथियार से फायर किया है। आरोपी विकास उक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसे सदर थानाधिकारी विजसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विकास के विरुद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट व मारपीट के तीन मामले थाना कोतवाली व सदर में दर्ज हैं।

Related Articles