गुलाब की पत्तियों और लौंग से बाबा करता था इलाज:कैंसर जैसी बीमारियों को ठीक करने का दावा; भरतपुर में पुलिस ने बंद करवाया दरबार
गुलाब की पत्तियों और लौंग से बाबा करता था इलाज:कैंसर जैसी बीमारियों को ठीक करने का दावा; भरतपुर में पुलिस ने बंद करवाया दरबार

बयाना : यूपी के हाथरस कांड में 121 लोगों की मौत के बाद राजस्थान पुलिस की भी नींद खुली है। पुलिस ने भरतपुर के बयाना में कैंसर जैसी बीमारियां ठीक करने का झांसा देने वाले एक बाबा का दरबार बंद करा दिया। बाबा इलाज के लिए आने वाले लोगों को दवा के नाम पर गुलाब की पत्तियां और लौंग दे रहा था। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की।
दरअसल, शनिवार सुबह बयाना के गांव मुर्रकी में पुलिस ने मध्य प्रदेश के कथित बाबा अनिल कुमार का दरबार बंद करवाया।अनिल कुमार स्वयं को सिद्ध पुरुष बताकर पिछले डेढ़ महीने से दरबार लगा रहा था। वह लोगों को कैंसर, पथरी और बांझपन जैसी बीमारी ठीक करने का झांसा दे रहा था।

प्रदेशभर से आते थे लोग
जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार अपने आपको हनुमान जी का भक्त बताता था। वह मंगलवार और शनिवार को यह दरबार चलाता था। उसके दरबार में बयाना सहित भरतपुर, करौली और अलवर जिले से सैकड़ों लोग उपचार कराने आ रहे थे।

एसडीएम के निर्देश पर पहुंची पुलिस
शनिवार को एसडीएम राजीव शर्मा के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाबा अनिल कुमार को दरबार नहीं लगाने के लिए पाबंद किया। हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने पर बाबा के भक्तों ने विरोध भी किया। इसके बाद पुलिस कथित बाबा को अपने साथ थाने ले गई और उसे इलाज का दावा करने वाला दरबार नहीं चलाने के लिए पाबंद किया।

एसआई बोले- बाबा को पाबंद किया है
अनिल कुमार का कहना है कि वह निशुल्क इलाज करता है। कोतवाली थाने के एसआई रमेश चंद खटाना ने बताया- कथित बाबा को दरबार बंद करने के लिए पाबंद किया है।