[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोतियाबिंद ऑपरेशन की आधुनिक मशीन लगाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मोतियाबिंद ऑपरेशन की आधुनिक मशीन लगाई

मोतियाबिंद ऑपरेशन की आधुनिक मशीन लगाई

झुंझुनूं : केशव आई अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सुविधाओं का विस्तार करते हुए आधुनिक मशीन ऑप्टिकल बायोमीटर का शुभारंभ किया। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. कल्पित जांगिड़ ने बताया का टॉपिकल फेको और माइक्रोइन्सिशन कैटरेक्ट सर्जरी में बिना सुई टांके के जो लेंस डाला जाता है उसका सटीक नंबर या पॉवर निकालने की मशीन है। इससे ऑपरेशन के बाद चश्मा लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

इस मशीन से प्रीमियम लेंस जैसे मल्टी फोकल ट्राइ फोकल टॉरिक व ईडॉफ जैसे इंपोर्टेड लेंस डाले जा सकते है। अब इस तरह के प्रीमियम लेंस की सुविधा झुंझुनूं में ही मिल जाएगी। इसके अलावा अस्पताल में लेजर, ओसीटी (ऑप्टिकल कोहरेंस टोमोग्राफी), कॉर्नियल टॉपोग्राफी, पेरिमेट्री, ऑटोरफ्रक्टोमिटर, नोन कांटैक्ट टोनोमेट्री , फेको मशीन जैसी आधुनिक मशीनों की सुविधा भी है।

Related Articles