[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रतिभाओं का किया सम्मान:सुजलांचल विकास मंच की पहल, स्कूल को भामाशाहों की मदद से वाटर कूलर भी दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रतिभाओं का किया सम्मान:सुजलांचल विकास मंच की पहल, स्कूल को भामाशाहों की मदद से वाटर कूलर भी दिया

प्रतिभाओं का किया सम्मान:सुजलांचल विकास मंच की पहल, स्कूल को भामाशाहों की मदद से वाटर कूलर भी दिया

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के नजदीकी ठरडा के उच्च प्राथमिक स्केूल में शुक्रवार को सुजलांचल विकास समिति की ओर से भामाशाहों के सहयोग से प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह दिवंगत अमराव देवी बगड़ा की पुण्य स्मृति में निहालचंद महेंद्र कुमार महेश कुमार बगड़ा ईटानगर के सौजन्य से आयोजित किया गया। वहीं स्व.आसूलाल उमराव देवी गंगवाल की पुण्य स्मृति में स्कूल में प्रवासी नथमल रविकुमार अयान गंगवाल परिवार की ओर से वाटर कूलर भी भेंट किया गया।

सुजलांचल विकास समिति के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति नीलोफर गौरी ने की। वहीं मुख्य अतिथि भामाशाह महेश कुमार सुनीता देवी बगड़ा मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि श्री दिगम्बर जैन समाज के उपाध्यक्ष लालचंद बगड़ा, समाजसेविका मीनू देवी बगड़ा, समिति अध्यक्ष उषा देवी बगड़ा, सचिव विनीत कुमार बगड़ा, मंजू देवी बाकलीवाल मंचासीन रहे।

कार्यक्रम में स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक रामनिवास बाकोलिया ने शाला प्रगति रिपोर्ट पेश की व सहयोग के लिए गंगवाल व बगड़ा परिवार सहित समिति का विद्यालय परिवार द्वारा प्रशंसा पत्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार के सुल्तान सिंह, कमल जाखड़, सुमन बुगलिया, सीमा मीणा, संगीता शर्मा, अभिव्यक्ति शर्मा, सुनीता गढ़वाल ने किया। संचालन सुरेंद्र कुमार वर्मा ने किया।

Related Articles