जन्मदिवस पर की गौ माताओं की सेवा
जन्मदिवस पर की गौ माताओं की सेवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा वीर सूमेरसिंह जी कर्णावत के जन्मदिवस पर गोपाल गौशाला झुन्झनू में गौमाताओ को गुड़ खिलाया गया, पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत वरक्षारोपण कर प्लास्टिक थैली मुक्त बेनर का विमोचन कर, शपथ दिलाई गई सिंगल यूज प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं करेंगे। कार्यक्रम में संस्था चैयरमेन राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ एस के भार्गव, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, सूमेरसिंह कर्णावत, प्रदीप शुक्ला, अशोक शर्मा, शिवप्रसाद महर्षि, देवेंद्र कुमार गौड़, ओमप्रकाश ककराणीया, काफी संख्या में गणमान्य जन व वीर एवं वीराओं ने भाग लिया।