नेहरू शिक्षण संस्थान में सिखाया योग
नेहरू शिक्षण संस्थान में सिखाया योग

सांखू फोर्ट : सांखू फोर्ट स्थित नेहरू शिक्षण संस्थान में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मीणा के सानिध्य में आयुष योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने यौगिक जॉगिंग, सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम, विद्यार्थियों के लिए विशेष पाँच योगासन (ताड़ासन, चक्रासन, वृक्षासन, सर्वांगासन, पश्चिमोतानासन) व भस्त्रिका, कपालभाती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उदगीथ, शीतली, शीतकारी आदि सहित यौगिक क्रियाओं का अभ्यास लाभ, विधि विस्तारपूर्वक बताते हुए दैनिक जीवन में योगासन अपनाने का आह्वान किया ।
संस्था प्रधान मनोज मीणा ने संस्कार युक्त शिक्षा में योग की भूमिका बताते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करने, प्लास्टिक मुक्ति हेतु कपड़े के थेले, ईको ब्रिक निर्माण जागरूकता अभियान चलाने के लिए योगाचार्य भारतीय का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुकेश देवी मीणा, सोमवीर, रिया, पूजा आदि शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं ने योग के गुर उत्साहपूर्वक सीखे व स्वच्छ समृद्ध स्वस्थ समरस स्वावलंबी राष्ट्र निर्माण में सभ्य नागरिक की भूमिका निभाने का संकल्प लिया ।