मिठाई के कारखाने के बाहर खड़ी वैन में लगी आग:पास खड़ी बाइक चपेट में आई, मकान की खिड़कियों के शीशे भी टूटे
मिठाई के कारखाने के बाहर खड़ी वैन में लगी आग:पास खड़ी बाइक चपेट में आई, मकान की खिड़कियों के शीशे भी टूटे

नवलगढ : नवलगढ कस्बे में मंडी गेट इलाके में बुधवार सुबह एक मिठाई के कारखाने के बाहर खड़ी मारुति वैन कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते मारुति वैन आग का गोला बन गई। मारुती वैन में आग लगने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने को लेकर अपने स्तर पर प्रयास शुरू किया। साथ ही नगर पालिका की दमकल को इसकी सूचना दी गई। देखते ही देखते मारुति वैन कार में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग ने पास खड़ी बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। पास के मकान के खिड़कियों के शीशे भी आग की लपटों के कारण टूट गए।
