टाइल्स शोरूम पर फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने घर पर दबिश देकर पड़ा,मास्टरमाइंड राकेश मीणा अभी पुलिस पकड़ से दूर
टाइल्स शोरूम पर फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने घर पर दबिश देकर पड़ा,मास्टरमाइंड राकेश मीणा अभी पुलिस पकड़ से दूर

सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बीते दिनों पिपराली चौराहे के नजदीक टाइल्स शोरूम पर फायरिंग करने के मामले में 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी को पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर पकड़ा। हालांकि अभी घटना का मास्टरमाइंड राकेश अभी फरार है।
दरअसल 19 जून 2024 को रोहित सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि वह आरके टाइल्स शोरूम का मैनेजर है। 19 जून की दोपहर वह शोरूम पर अकेला था। दोपहर करीब 3:25 बजे वह शोरूम पर था। इसी दौरान एक तेज आवाज सुनाई दी। जब उसने बाहर लगे कांच की तरफ देखा तो एक बदमाश उस पर फायरिंग कर रहा था। जबकि दूसरा बदमाश बाइक पर बैठा था। डर के मारे रोहित नीचे छुप गया और शोरूम मालिक को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान की गई है। इनके ठिकानों पर पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन बदमाशों का कुछ भी पता नहीं चल पाया। पुलिस को 1 जुलाई को सूचना मिली कि घटना में शामिल एक आरोपी संदीप जाट(23) निवासी घोडीवारा खुर्द,मुकुंदगढ़ अपने घर आया है। ऐसे में पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा और फिर गिरफ्तार किया।
आरोपी पर पूर्व में रेप और आबकारी एक्ट के मामले दर्ज हैं। आरोपी की वारदात के मास्टरमाइंड राकेश मीणा से पहचान जेल में रहने के दौरान हुई। पिछले करीब 6 महीने से संदीप मास्टरमाइंड राकेश के संपर्क में था। उसके कहने पर ही संदीप ने फायरिंग की। पूछताछ में सामने आया कि मास्टर माइंड राकेश के परिचित ने शोरूम मालिक से उधार पैसे लिए थे। जिसके बदले शोरूम मालिक ने राकेश के परिचित की जमीन भी अपने नाम करवा ली थी। फिलहाल मास्टर माइंड राकेश के गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। आरोपी की गिरफ्तारी में सीआई सुरेंद्र देगड़ा, हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश और संतकुमार,कांस्टेबल मामराज, देवीलाल,मनोज, विकास,अशोक और डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल हरीश अशोक रमेश और सुरेंद्र की अहम भूमिका रही।