गोपाल अग्रवाल का जिला सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : गोपाल अग्रवाल का जिला सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयन होने पर दी बधाइयां खेतड़ी कस्बे के वार्ड नंबर 18 निवासी फूलचंद अग्रवाल एवं सीता देवी अग्रवाल के सुपोत्र एवं श्री बालाजी लाफिंग ग्रुप के सदस्य तथा वीर वीरांगना दैनिक ई समाचार पत्रिका के शाखा कार्यालय प्रभारी संजय नालपुरिया के पुत्र गोपाल अग्रवाल का हाल ही में घोषित हुए परिणामों में जिला सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयन होने पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों जिनमें कस्बे के पूर्व पालिका एवं अग्रवाल समाज अध्यक्ष बृजेश शाह पूर्व चेयरमैन उमराव सिंह कुमावत खेतड़ी, अग्रवाल समाज अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, महामंत्री प्रदीप गुप्ता, झुंझुनूंवाला वीर वीरांगना संपादक भारती भाई खेतड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता श्री बालाजी लाफिंग ग्रुप के प्रधान संस्थापक सदस्य बजरंग गुप्ता करमाडी़ कार्यकारी अध्यक्ष अशोक झोझू शिक्षाविध विशंभर लाल शर्मा भोपालगढ़ विकास समिति के अरविंद सिंह निरवान एडवोकेट बजरंग सिंह निरवान पपूरना उपसरपंच अंजनी गुप्ता व्यवसायी एवं पपूरना अग्रवाल समाज सदस्य रामकिशन गुप्ता श्रीकांत गुप्ता विनोद गुप्ता अशोक गुप्ता खेतड़ी भाजपा युवा मोर्चा के शहर मंडल अध्यक्ष सोनू अग्रवाल युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री डालचंद चंचलानी एडवोकेट मोहम्मद फारूक पार्षद प्रत्याशी नीलम नायक खेतड़ी के वरिष्ठ व्यवसायी शौकत अली यामीन मनियार धनाराम कुमावत राजेश झोझू पत्रकार दिनेश सोनगरा प्राध्यापक ओमप्रकाश गुप्ता खेतड़ी तहसील कोर्ट में अधिकारी विक्रम गुर्जर कस्बे के युवा नेता गौतम मेहरा ऑल इंडिया राजीव गांधी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव दिनेश सत्यनारायण कुमावत एडवोकेट अजीत सिंह तंवर भामाशाह डेडराज नालपुरिया राष्ट्रीय युथ कांग्रेस एनसीआइआर के प्रदेश सहसचिव मोहम्मद शाहरुख खान पार्षद हर्मेंद्र चनानीया पार्षद गोकुलचंद मेहरड़ा पूर्व सब इंस्पेक्टर नेतराम जांगिड़ इंजीनियर मोहम्मद इब्राहिम अमित मित्तल एवं नायक समाज के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नायक सहित अनेक लोगों ने अग्रवाल को बधाइयां दी हैं एवं सभी ने आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है इस अवसर पर अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी दादी जी माता जी पिताजी एवं चाचा अनिल नालपुरिया सहित अपने पूरे परिवार एवं मित्रों की प्रेरणा को दिया है गौरव तलब है कि अग्रवाल कक्षा एलकेजी से ही बहुत ही मेघावी छात्र रहा है।