प्रभारी मंत्री ने लिया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा
प्रभारी मंत्री ने लिया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के 27 जून को प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के संबंध में बुधवार शाम जिले के प्रभारी मंत्री एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत ने तैयारीयों का जायजा लिया । इस दौरान जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, सीकर आईजी सत्येंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी प्रवेश एवं आमजन के प्रवेश, पार्किंग, स्टेज, पीने के पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरीया सहित विभागीय अधिकारी व पुलिस प्रशासन मौजूद रहा ।