बहन के घर में 1.5करोड़ की चोरी का मास्टरमाइंड पकड़ा:बहन का खयाल नहीं रखता था, इसलिए प्लानिंग रची; पुलिस पूछताछ में जुटी
बहन के घर में 1.5करोड़ की चोरी का मास्टरमाइंड पकड़ा:बहन का खयाल नहीं रखता था, इसलिए प्लानिंग रची; पुलिस पूछताछ में जुटी

सीकर : सीकर के खाटूश्यामजी इलाके में बीते दिनों बंद मकान से हुई चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को घटना के कुछ घंटे बाद ही रेनवाल में पकड़ लिया गया था। जिसके कब्जे से पैसे भी बरामद हुए थे।
दरअसल 11 जून को वार्ड 18, बस स्टैंड के पास हनुमानपुरा रोड निवासी बंशीलाल ने मामला दर्ज करवाया कि उन्होंने करीब एक साल पहले अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी। ऐसे में उन्होंने जमीन के डेढ़ करोड़ रुपए अपने घर के कमरे में बैग में रखकर गेहूं की टंकी में रख दिए थे। 9 जून को बंशीलाल अपनी पत्नी के साथ ससुराल कुचामन सिटी चले गए।
जहां बंशीलाल की पत्नी ने अपने भाई विकास के सामने घर में पैसे रखे होने की चर्चा की। इसके बाद विकास ने अपने दोस्त तीन दोस्तों के साथ मिलकर बंशीलाल के घर में रखे रुपए चुरा लिए। हालांकि घटना के बाद विकास का एक साथी मनोज रैगर को रेनवाल पुलिस ने पकड़ लिया था। उस दौरान चोरी किए गए रुपए भी बरामद कर लिए गए। अन्य तीन फरार हो गए।
थानाधिकारी राजाराम लेघा ने बताया कि आज मामले में मास्टरमाइंड विकास कुमार पुत्र तीर्थराम उम्र 22 साल जाति खटीक निवासी लुहारिया बास, वार्ड नं. 04 कुचामन सीटी पुलिस थाना कुचामन सिटी और उसके साथी 2 साथी प्रकाश मेघवाल पुत्र रामकरण उम्र 21 वर्ष जाति मेघवाल निवासी सफेड छोटी पुलिस थाना मकराना जिला डीडवाना और दिनेश पुत्र गंगाराम उम्र 20 वर्ष जाति कुमावत निवासी राहोरियों की कोठी पदमपुरा रोड कुचामन सिटी पुलिस थाना कुचामन सिटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि विकास का जीजा बंशीलाल अपनी पत्नी का ध्यान नहीं रखता था। ऐसे में विकास और उसके घरवालों को लगता था कि उसका जीजा बंशीलाल जमीन के पैसे बर्बाद कर देगा। इसलिए विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों में कोई दुकान चलाता है तो कोई प्राइवेट नौकरी करता है।