जिले में 30 जून से शुरू होगा प्लस पोलियों अभियान:बारिश के मौसम में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश
जिले में 30 जून से शुरू होगा प्लस पोलियों अभियान:बारिश के मौसम में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश

नीमकाथाना : नीमकाथाना बाल विकास विभाग कार्यालय में महिला पर्यवेक्षकों की की बैठक समीक्षा सीडीपीओ संजय चेतानी की अध्यक्षता आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर महिला पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।
जिले में राष्ट्रीय प्लस पोलियों अभियान 30 जून से शुरू होगा।सीडीपीओ संजय चेतानी ने बताया कि सभी महिला पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के साथ प्लस पोलियों अभियान में पूर्ण रूप से भागीदारी निभाये। घर घर जाकर बच्चो को दवा पिलाई जाए। इसके साथ ही अतिरिक्त पोषाहार के लाभार्थियों को पोषण ट्रैकर पर नियमित रूप से दर्ज औरअपडेट करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार प्राप्त होते ही वितरण करने, राज्य सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, उड़ान योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों को योजना का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।
हर आंगनबाड़ी केंद्र पर 10 पौधे लगाएं
जिला कलेक्टर के निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर करीब 10-10 पौधे लगाए जाएंगे। इसके बाद आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की छत,नालों की साफ-सफाई करवाने और जिन केन्द्रों का भवन या छत कमजोर है और बारिश के दौरान वहां जान-माल की हानि होने की आशंका है उस आंगनबाड़ी केंद्र को दूसरी जगह स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं।