लड़कियां बोलीं-वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजता है हेड कॉन्स्टेबल:परेशान करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज; SP ने किया लाइन हाजिर
लड़कियां बोलीं-वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजता है हेड कॉन्स्टेबल:परेशान करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज; SP ने किया लाइन हाजिर

झुंझुनूं : झुंझुनूं में दो लड़कियों ने हेड कॉन्स्टेबल पर छेड़छाड़ करने और वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने का आरोप लगाया। इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। झुंझुनूं एसपी राजर्षि वर्मा ने आरोपी को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया- मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार को लाइन हाजिर कर उसका क्वार्टर बदल दिया है। दोनों लड़कियां पुलिस विभाग में संविदा पर कार्यरत थीं।
हेड कॉन्स्टेबल को युवतियों पर इंचार्ज लगा रखा था। सामने आया है कि प्रदीप काफी समय दोनों युवतियों को परेशान कर रहा था। लड़कियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी वह बार-बार परेशान करता रहा। सोमवार को युवतियों ने एसपी को शिकायत कर दी। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार के खिलाफ वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज कर परेशान करने का मामला दर्ज किया गया।