पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:पाइप लाइन डालने के लिए काटे थे कनेक्शन, आज तक नहीं जोड़े
पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:पाइप लाइन डालने के लिए काटे थे कनेक्शन, आज तक नहीं जोड़े

सिंघाना : सिंघाना नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है। समस्या से परेशान कस्बे के वार्ड 8 और 9 के ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर नियमित रूप से पानी सप्लाई करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग की लापरवाही से कई वार्डों में पानी नहीं पहुंचने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सिंघाना कस्बे के वार्ड 8 और 9 में पिछले दो महीने से पानी बिल्कुल भी नहीं आ रहा। पहले थोड़ा बहुत पानी आता था, लेकिन अब नई पाइप लाइन डालने के बहाने नल कनेक्शन काट दिए गए। कनेक्शन काटने के दो माह गुजरने के बाद भी उनको दोबारा नहीं जोड़ा गया है। ग्रामीणों ने वार्ड पार्षद हेमंत शर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या के चलते महिलाओं को दूसरे स्थानों से पानी लाना पड़ रहा है। इसके अलावा टैंकर डलवाने से उन्हें आर्थिक रूप से परेशान भी होना पड़ रहा है। पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद भी विभाग की ओर से आमजन की समस्या को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है।
मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि इन वार्डों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। विभाग द्वारा पानी की सप्लाई देने की बात कही जाती है, लेकिन उन्हें यह भी नहीं मालूम पड़ता कि नलों में पानी भी आया है। पूरे दिन तपती दोपहरी में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विभाग की ओर से जल्द ही पेयजल आपूर्ति सही नहीं की तो ग्रामीणों की ओर से जलदाय कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
इस मौके पर हवलदार धर्मपाल, अशोक शेखावत, हेमंत शर्मा, सरोज, संतोष, निर्मला, सीता, कमला, मंजू, किशोर कुमार, दिनेश कुमार, बाबूलाल कुमावत, ललित कुमार, वीरेंद्र, जोगेन्द्र, हजारी, खुशीराम, राजेश, नंदलाल, ऋषि भार्गव, पंकज शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।