[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीड़ में पौधरोपण की तकनीकी कार्यशाला हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीड़ में पौधरोपण की तकनीकी कार्यशाला हुई

बीड़ में पौधरोपण की तकनीकी कार्यशाला हुई

झुंझुनूं : वन विभाग की ओर से सोमवार को बीड़ कंजर्वेशन रिजर्व स्थित रेंज परिसर में जिला स्तरीय नर्सरी व पौधरोपण तकनीकी कार्यशाला हुई। उप वन संरक्षक बनवारी लाल नेहरा ने बताया कि जिले की नर्सरियों में पौधों के साथ पांच हजार सीड बॉल भी तैयारी की जा रही है। जिले में बारिश का सीजन शुरू होने के साथ ही पौधों व सीड बॉल का वितरण शुरू किया जाएगा।

कार्यशाला में नर्सरियों में पौधों की तैयारी, संधारण, पौधरोपण, सीड बॉल तैयार करने, फिल्ड में पौधरोपण के साथ सीड बॉल का छिड़काव करवाने, बीजारोपण आदि के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई। वन विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ईडीसी, वीएफपीएमसी के सदस्यों को संबंधित क्षेत्रों में वन विभाग के क्षेत्र से बाहर भी अधिक से अधिक पौधरोपण करवाने के लिए आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए है। जिससे जिले में हरियाली का क्षेत्र बढ़ सके। इस दौरान अधिकारियों व स्टाफ सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए। इस दौरान सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रवण कुमार झाझड़िया, सहायक वन संरक्षक विजय कुमार, नवलगढ़ के क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित कुमार सैनी सहित अधीनस्थ वन कर्मचारी व संगठनों के सदस्य मौजूद थे।

Related Articles