[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन,स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के द्वारा बच्चों को पारितोषिक इनाम वितरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन,स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के द्वारा बच्चों को पारितोषिक इनाम वितरण

चित्रकार यादव ने दीवारों पर बनवाया चित्र, कमरा बना आर्ट गैलरी

नीमकाथाना : पीएम श्री जमुना देवी राजकीय बालिका‌ उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना में प्रतियोगिता का आयोजन नगर परिषद एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। चित्रकार सुरेश यादव ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान चल रहे कौशल विकास शिविर में बच्चों ने चित्रकला के प्रति अपनी रुचि दिखाई और यादव ने चित्रकला की प्रतियोगिता करवाई।

इसमें रंग, माध्यम और प्रकृति थीम पर चित्र बनाया गया है।पांच विद्यार्थियों ने सुंदर पेंटिंग बनाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश दिया।प्रतिभागियों ने पर्यावरण एवं प्राकृतिक धरोहर को बचाने के लिए चित्रकला के माध्यम से संदेश दिया जिनका अवलोकन कर पारितोषिक टॉप 5 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों में प्रथम सलोनी टेलर, द्वितीय अनु वर्मा व दिव्यांशी शर्मा, तृतीय संध्या शर्मा, चतुर्थ पारुल नाड व पांचवें नंबर पर हिमांशु वर्मा रहे।‌ और पेपर मेसी कला में अराध्या अग्रवाल ने भी अपनी सुंदर कला दिखाई। सभी बच्चों ने मिलकर कमरे की दीवारों पर बहुत सारे चित्र बनाकर आर्ट गैलरी का रूप दे दिया जिसको देखने अनेक अधिकारीगण व शिक्षा विभाग से जुड़े हुए लोग रोज देखने के लिए आते रहते हैं।साथ ही आर यू आई डी पी विभाग द्वारा नीमकाथाना में बन रहे एफटीपी (मल कीचड़ उपचार संयंत्र) की जानकारी बच्चों को दी गई।

जिसमें जिले के अनुसार हर व्यक्ति को इसके प्रति जानकारी हो।कार्यक्रम में गोविंद सिंह मीणा एएसडी कम जीएस (आर यू आई डी पी) मुकेश सैनी एमआईएस इंजीनियर स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरी ने बताया कि बच्चों को भ्रमण हेतु इस प्लांट का भ्रमण भी करवाया जाएगा।राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीम का थाना के सचिव दिलीप कुमार तिवाड़ी ने बताया कि सभी स्काउट गाइड व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में बहुत ही सराहनीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। जिसमें यादव ने अपनी बहुत अच्छी पहल निभाई है।शिविराधिपति शेर सिंह यादव ने सभी बच्चों का धन्यवाद व्यक्त किया।

Related Articles