[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

160 वें दिन भी धरना जारी : कृषि प्रधान क्षेत्र शेखावाटी उजड़ रहा है सरकार नहर दे और इसको बचाऐ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

160 वें दिन भी धरना जारी : कृषि प्रधान क्षेत्र शेखावाटी उजड़ रहा है सरकार नहर दे और इसको बचाऐ

160 वें दिन भी धरना जारी : कृषि प्रधान क्षेत्र शेखावाटी उजड़ रहा है सरकार नहर दे और इसको बचाऐ

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान नेत्री महिला विंग अध्यक्षा सुनिता खेदड की अध्यक्षता में आज 160 वें दिन भी जारी रहा।

धरने पर पहुँचे आइ आइ टी गोहाटी से तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे दिनेश यादव कलगांव ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र एक कृषिप्रधान क्षेत्रों में अब्बल दर्जा रखने वाला हिन्दुस्तान का अद्भुत क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। और आज तक सरकार ने इसे सभी विकाशशील कार्यों में पिछे छोड़ दिया है। और तो और जीवनयापन के लिए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता पानी की है इसपर भी किसी ने आजतक ध्यान नहीं दिया है। सरकार से हमारी पूरजोर अपील है कि इसे नहरी पानी देकर जीवन बचाने का काम करें अन्यथा यहाँ का किसान उग्र व गुस्से में है बड़ा आन्दोलन करेंगे जो फिर सरकारों पर भारी दबाव बनेगा समझ से बाहर होगा।

इस आन्दोलन से शेखावाटी क्षेत्र में आम नागरिक जुड़े हुए हैं जिसमें छात्र, युवा, महिला भी अग्रणी जुड़े हुए हैं। आचार संहिता हट गई है और किसान सक्रिय जुट गऐ हैं आमजन में उनको भारी समर्थन मिल रहा है, स्वागत हो रहा है। अब तो देश में तीनों ही सरकारें बीजेपी की हैं उन्हें व्यवस्था कर पानी देने में देरी नहीं करनी चाहिए वरना आन्दोलन वो होगा जो याद रखा जाऐगा। कृषि, पशुधन मिटता जा रहा है जिससे बेरोजगारी, चोरी, डकैती, निठल्लेपन में यहाँ का युवा सरीक होता जा रहा है जो पूरे देश के लिए खतरे की घंटी साबित होगा।

धरने पर आज किसान सभा के जिला महामन्त्री मदनसिंह, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्रशास्त्री, ताराचंद तानाण, नरेंद्र, आबिद खान, जाकिर व कलसुम किढवाना, परमिला व अनु हीरवा, मायादेवी, दीपक, जयन्त, सौरभ, करण, जयसिंह, आकाश, सत्यवीर चाहर, संजय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles