[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समाजसेवी रविंद्र फौजी,  गोठड़ा ग्राम पंचायत में पिछले 15 दिन से लगातार मीठे पानी के टैंकर डलवा रहे हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीगोठड़ाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

समाजसेवी रविंद्र फौजी,  गोठड़ा ग्राम पंचायत में पिछले 15 दिन से लगातार मीठे पानी के टैंकर डलवा रहे हैं

समाजसेवी रविंद्र फौजी,  गोठड़ा ग्राम पंचायत में पिछले 15 दिन से लगातार 8 से 10 टैंकर  मीठे पानी के डलवा रहे हैं

गोठड़ा : गोठड़ा ग्राम पंचायत से समाजसेवी रवीन्द्र फ़ोजी ने तेज़ गर्मी में पेयजल सप्लाई को देखते हुए ग्राम पंचायत में निःशुल्क टैंकर पानी सप्लाई पिछले 15 से प्रारंभ कर दी। समाजसेवी रवीन्द्र फ़ोजी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रद्र्स फ़ाउंडेशन की तरफ से गोठड़ा ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में दीन के 8 से 10 टैंकरों से पानी की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है।

पानी की किल्लत को देखते हुए उन्होंने निर्णय लिया है जब तक वार्ड में पानी की आपूर्ति की व्यवस्था सही नहीं हो जाती है तब-तक वें ग्रामवासियो के लिए अपने फ़ाउंडेशन, ब्रद्र्स फ़ाउंडेशन के जरिये पानी की व्यवस्था करते रहेंगे। ध्यान रहे करोना काल में भी समाजसेवी रवीन्द्र फ़ोजी ने अपने वार्ड में राशन किट बांटकर मदद कर चुके हैं साथ ही गरीबों की मदद के लिए भी हर समय तैयार रहते।

समाजसेवी रवीन्द्र फ़ोजी ने सरकार से मांग की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की आपूर्ति बढ़ाई जाए तथा टैंकरों के माध्यम से भी पानी की व्यवस्था कर आमजन को राहत दे। आमजन से अपील करते हुए समाजसेवी रवीन्द्र फ़ोजी ने कहा कि उनकी टीम हर समय तैयार है, पेयजल संकट को देखते हुए मैं गोठड़ा ग्राम पंचायत की जनता के साथ हुं।

Related Articles